सुपर ओवर में 2 छक्के जड़कर भारत को जीत दिलाने वाले रोहित शर्मा ने दिया ये बड़ा बयान

रोहित शर्मा ने कहा, ''पिच अच्छी थी और मैं टिककर खेलना चाहता था. मैं पहले दो मुकाबलों में रन नहीं बना पाया था और इसलिए आज अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था.'' भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज 3-0 से जीत ली है.


 


भारत ने बुधवार को सेडन पार्क में न्यूजीलैंड को तीसरे टी-20 मुकाबले में सुपर ओवर में करारी शिकस्त दी. भारत की इस जीत में रोहित शर्मा का अहम योगदान रहा. रोहित को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. उन्होंने पहले 45 गेंदों पर 60 रन की पारी शानदार खेली और फिर सुपर ओवर में आखिरी दो गेंदों पर 2 छक्के जमाकर भारत को जीत दिलाई. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच टाई मैच था और रोहित इंटरनेशनल स्तर पर पहली बार सुपर ओवर में बैटिंग करने उतरे थे. रोहित ने मैच के बाद कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वह पहली गेंद से प्रहार करें या एक रन लें.